Public

CA बनने के लिए क्या पढ़े? CA Course 2025 की हिंदी में पूरी जानकारी – फीस, सैलरी, योग्यता।

by vsijaipur8

Entries 0

Page 1 of 1

Book Description

आज के समय में वित्तीय क्षेत्र में कैरियर बनाने को लेकर विधार्थियो में खासा रुझान बढ़ा है | तेजी से मजबूत होती अर्थव्यवस्था के चलते फाइनेंस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हो रही है और इसका सीधा फायदा लेखांकन में काम करने वाले लोगो को मिल रहा है | तो, अगर आप भी CA बनना चाहते है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है | आईसीएआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, किसी भी क्षेत्र के छात्र सीए कोर्स के लिए नामांकन कर सकते हैं। हालांकि, सीए बनने के लिए, उन्हें सीए परीक्षा के तीनों स्तरों को पास करना होगा। सीए कोर्स में आपको अकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग, कॉरपोरेट लॉ आदि का गहन ज्ञान मिलेगा।

https://www.vsijaipur.com/ca-kaise-bane/